Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसhow to identify you doing enough exercise to easily loose weight stay fit and healthy

कैसे पता करें कि शरीर की जरूरत के हिसाब से कर रहे आप एक्सरसाइज

How To Push Yourself To Do Workout: कैसे पता करें कि आप जितनी एक्सरसाइज कर रहे हैं वो शरीर के लिए पर्याप्त है। इससे आपका वजन कम होने के साथ ही फिट रहने में मदद मिलेगी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 07:38 AM
share Share

एक्सरसाइज करना हेल्दी रहने के लिए बहुत जरूरी होता है लेकिन बहुत कम लोगों को एक्सरसाइज करने के बारे में इन बातों का पता होता है। कुछ लोग इतनी सारी वर्कआउट एक साथ कर लेते हैं कि पूरी तरह से शरीर थक जाता है और दर्द होने लगता है। वहीं कुछ लोग अपने शरीर की जरूरत के मुताबिक बहुत कम मात्रा में एक्सरसाइज करते हैं। ऐसे में जानना जरूरी है कि आखिर कितनी मात्रा में एक्सरसाइज की जाए कि शरीर हेल्दी बना रहे।

रिपीटिशन से पता करें

रिपीटिशन एक्सरसाइज में जरूरी होती है। अगर एक्सरसाइज के लिए आप सेट तय करते हैं तो जितने रीपिटिशन आप आराम से कर सकते हैं। वो आपकी क्षमता होती है लेकिन क्षमता से दो रीपिट तक ज्यादा करने की कोशिश करें। जब आप कुछ ज्यादा करते हैं तो तब आप एक्सरसाइज सही करते हैं।

इतना ना करें कि उठना हो जाए मुश्किल

एक्सरसाइज के इतने रीपिट करें कि आप आसानी से खड़े हो सकें। क्षमता से ज्यादा करना मसल्स और बॉडी को नुकसान पहुंचा सकता है।

सांसों से करें पता

अगर आप एक्सरसाइज के दौरान आसानी से बात कर ले रहे हैं तो इसका मतलब कि आप कंफर्ट जोन में हैं। जब आपकी सांस तेज चले और आप बात ना कर पाएं। तब सही एक्सरसाइज होती है। लेकिन ध्यान रहे कि एक्सरसाइज के दौरान आपकी सांस बिल्कुल उखड़ी हुई यानि कि बहुत मुश्किल से ना आ रही हो। इतनी ज्यादा मात्रा में एक्सरसाइज शरीर को बिल्कुल थका देने वाली होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें