Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनThese looks of Jasmine Bhasin are amazing follow them to look stylish in summers

गजब के हैं जैस्मीन भसीन के ये लुक्स, गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए करें फॉलो

  • Jasmine Bhasin Photos: एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन अपने चुलबुले अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। अदाकारा के कुछ बेहतरान लुक्स यहां देखिए। गर्मी के दिनों में स्टाइलिश दिखने के लिए इन लुक्स को आप भी फॉलो कर सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 June 2024 08:52 AM
share Share
Follow Us on

एक्ट्रेस जैस्मीन भरीन अपने चुलबुले अंदाज से हर किसी का दिल मोह लेती हैं। उनका ये अंदाज फैन्स खूब पसंद करते हैं। अपनी एक्टिंग के साथ ही अदाकारा अपनी स्टाइलिंग के कारण लाइमलाइट में रहती हैं। जैस्मीन हर तरह के कपड़ों को पहनना पसंद करती हैं, अच्छी बात यह है कि एक्ट्रेस हर कपड़ों में अच्छी भी लगती है। गर्मी के दिनों में आप उनके स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं। 

Jasmine Bhasin

इस लुक में जैसमीन ने एक शॉर्ट ड्रेस को कैरी किया है। लूज फिट ड्रेस को जैस्मीन ने काले रंग के लॉन्ग बूट्स के साथ कैरी किया है। ये ड्रेस शर्ट पैटर्न में है। इस आउफिट के साथ जैस्मीन ने सिंपल मेकअप किया है, जो ब्राउन रंग में हैं। बालों को उन्होंने खुला रखा है, हालांकि ये हल्के वेवी लुक में हैं। गर्मी में पार्टी के लिए इस तरह के लुक को कैरी कर सकते हैं।

 

jasmine bhasin

जैस्मीन का ये लुक गर्मियों के लिए परफेक्ट है। इस लुक में उन्होंने ब्राउन कलर की पैरेलल पैंट के साथ हरे रंग का क्रॉप टॉप पहना है। जिसे उन्होंने ब्राउन लूज शर्ट और बेल्ट के साथ स्टाइल किया है। समर कलेक्शन में आप इस तरह की आउटफिट को कैरी कर सकते हैं। लुक में उन्होंने नो मेकअप लुक और बालों को खुला रखकर कम्पलीट किया है। डे आउट या शॉपिंग के लिए इस लुक को कैरी कर सकते हैं।

jasmine bhasin

क्यूट और स्टाइलिश दिखने के लिए ये एकदम सही लुक है। इस लुक में उन्होंने नीले रंग की पैरेलल जींस को पहना है। जिसके साथ काले रंग के क्रॉप टॉप को कैरी किया है। स्ट्रेट बाल और नो मेकअप लुक परफेक्ट दिख रहे हैं। गर्मियों में दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाने के लिए इस तरह के लुक को कैरी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:रकुल प्रीत सिंह के को-ऑर्ड सेट्स में दिखतीं हैं कमाल, देखिए लुक्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें