Hindi Newsझारखंड न्यूज़there will be 6951 appointments in Jharkhand NHM advertisement for these posts will come out soon jobs news

झारखंड NHM में होगी 6951 नियुक्ति, इन पदों के लिए जल्द निकलेगा विज्ञापन; तैयारी शुरू

  • जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है, उनमें स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ऑप्थेलमिक असिस्टेंट, रेडियोग्राफर, हॉस्पिटल मैनेजर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर आदि शामिल हैं।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, रांची, रंजन, हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 06:32 AM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अधीन विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल संचालन को लेकर झारखंड में रिक्त पड़े 6951 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसे लेकर झारखंड एनएचएम की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। मिशन के जिला स्तरीय और राज्यस्तरीय कुल पदों में करीब 42 प्रतिशत पद रिक्त पड़े हुए हैं। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सही तरीके से संचालन के लिए इन पदों को भरने की तैयारी है। इसके लिए विज्ञापन शीघ्र जारी करने का आदेश दिया गया है।

इन पदों के लिए जल्द निकलेगा विज्ञापन

जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है, उनमें स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ऑप्थेलमिक असिस्टेंट, रेडियोग्राफर, हॉस्पिटल मैनेजर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर आदि शामिल हैं।

तैयारी शुरू

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने समीक्षा में मानव संसाधन की कमी पाई थी। इसके बाद उनके निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक अबू इमरान ने एनएचएम के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी और सभी कोषांग प्रभारियों को पत्र जारी किया है। साथ ही राज्य स्तर से प्राप्त मानव संसाधन की सूची भी भेजी है। अभियान निदेशक ने निर्देश दिया है कि सभी कार्यक्रमों के तहत प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर मानव संसाधन की जांच कर डेटा एकत्रित करें और उसे एचआर सेल को उपलब्ध कराएं। साथ ही एनएचएम के प्रशासी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे सभी कोषांगों से रिक्तयों का ब्योरा प्राप्त कर यथाशीघ्र विज्ञापन प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरू करें।

स्वीकृत 16655 पदों में 9704 कर्मी ही कार्यरत

एनएचएम के अधीन झारखंड में 16655 पद स्वीकृत हैं, लेकिन राज्य से लेकर प्रखंड स्तर तक विभिन्न पदों पर महज 9704 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। लगभग 42 प्रतिशत यानी 6951 पद खाली पड़े हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने बीते माह एनएचएम, झारखंड के अधीन संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की थी। इसमें पता चला कि प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक में मानव संसाधन की भारी कमी है। इससे स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन में कठिनाई हो रही है। ऐसे में प्रधान सचिव के निर्देश पर इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इन पदों पर नियुक्ति को लेकर जल्द ही विज्ञापन प्रकाशित की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें