Pensioners Society Meeting in Simdega Discusses Issues and Government Intentions पेंशनर समाज की बैठक में पेंशनरो की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsPensioners Society Meeting in Simdega Discusses Issues and Government Intentions

पेंशनर समाज की बैठक में पेंशनरो की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा

सिमडेगा में पेंशनर समाज की बैठक हुई, जिसमें पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इग्नेस तिर्की की अध्यक्षता में, सदस्यों ने सरकार की पेंशनधारियों के प्रति नकारात्मक मंशा पर चिंता व्यक्त की। राम कैलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 16 May 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
पेंशनर समाज की बैठक में पेंशनरो की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पेंशनर समाज के जिला इकाई की बैठक गुरुवार को पेंशनर भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता इग्नेस तिर्की ने की। बैठक में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा गया कि भारत सरकार की मंशा पेंशनधारियों के हित में नहीं है। समाज के सचिव राम कैलाश राम ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपने की बात कही। मौके पर देवेंद्र प्रसाद तिवारी, रामबिलास शर्मा, अगस्तुस एक्का, दुबराज बड़ाईक और सूर्य नारायण प्रसाद ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया। अंत में पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

अंत में साधु मलवा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ पेंशनरों की बैठक सम्पन्न हुई। मौके पर रोसालिया कुल्लू, कंचनरानी एक्का, कालीचरण प्रसाद, अन्ना मेरी तोपनो, अर्जुन मिस्त्री, एतवा मांझी, विक्टोरिया लकड़ा, हेलेना सोरेंग, तेरेसा मिंज सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।