Hindustan Newspaper Reports on Drinking Water Crisis in Jethaitangar Prompting Local Government Action खबर हुई प्रकाशित तो गांव की सरकार आई हरकत में, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsHindustan Newspaper Reports on Drinking Water Crisis in Jethaitangar Prompting Local Government Action

खबर हुई प्रकाशित तो गांव की सरकार आई हरकत में

गर्मी के मौसम में ठेठईटांगर प्रखंड के बरटोली गांव में पानी की समस्या को लेकर हिंदुस्तान अखबार ने रिपोर्ट की। इसके बाद गांव के जनप्रतिनिधियों ने खराब चापाकलों की मरम्मत कराई, जिससे 330 लोगों को पीने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाMon, 12 May 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
खबर हुई प्रकाशित तो गांव की सरकार आई हरकत में

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। गर्मी बढ़ी, चापाकल खामोश अभियान के तहत हिंदुस्तान अखबार ने ठेठईटांगर प्रखंड में चापाकलों की स्थिति की पड़ताल की थी। इसके बाद प्रखंड के बरटोली गांव में पेयजल समस्या को प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाया था। हिंदुस्तान ने अपने सिमडेगा संस्करण में छह मई के अंक में बाजार के दिनों में पानी को लेकर होता है विवाद नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद गांव की सरकार हरकत में आई और प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, मुखिया संगीता मिंज और प्रखंड प्रशासन के पहल पर खराब चापाकल की मरम्मत की गई। जिसके बाद गांव के करीब 30 परिवार के लगभग 330 लोगों को पेयजल मिलने लगा।

इधर चापाकल मरम्मत होने पर ग्रामीणों ने हिंदुस्तान को थैंक्स कहते हुए धन्यवाद दिया। प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी चापाकल खराब है तो ग्रामीण सीधे उनसे सम्पर्क कर सकते है। जल संकट को दूर करने के लिए गांव की सरकार गंभीर गर्मी में जल संकट की समस्या को देखते हुए विभागीय अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी काफी गंभीर है। उन्होंने चापाकल खराब होने पर प्रखंड कार्यालय में सूचना देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि मरम्मत दल के द्वारा खराब चापाकल को दुरुस्त कराया जा रहा है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।