Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsFree Vaccination Campaign for Livestock Against Mouth and Foot Disease from May 19 to July 18
पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण अभियान 19 से
सिमडेगा में 19 मई से 18 जुलाई तक पशुओं में मूंहपका, खुरपका और गांठदार त्वचा रोग के रोकथाम के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। टीकाकर्मी घर-घर जाकर गाय और भैंस का टीकाकरण करेंगे। पशुपालकों से...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 18 May 2025 12:57 AM

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पशुओं में होने वाले मूंहपका, खुरपका और गांठदार त्वचा रोग के रोकथाम के लिए 19 मई से 18 जुलाई तक नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। डीएएचओ डॉ अरुण कुमार ने बताया कि अभियान के तहत टीकाकर्मी पशुपालकों के घर घर जाकर गाय एवं भैंस जाति के पशुओं का टीकाकरण करेंगे। टीकाकरण के पूर्व गाय एवं भैंस जाति के पशुओं को युआईडी टैग से चिंहित करना अनिवार्य है। डीएएचओ ने सभी पशुपालकों से टीकाकरण हेतू अपना आधार नम्बर और मोबाईल नम्बर विभाग द्वारा अधिकृत टीकाकर्मियों को देने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।