Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाCM Responds to Death of Migrant Worker Mangnu Sai in Karnataka Provides Immediate Relief

सीएम के ट्वीट के बाद रेस हुआ प्रशासन

प्रवासी मजदूर मंगनू साय की कर्नाटक में हुई मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया। उनकी पत्नी और परिवार ने शव को गांव लाने की गुहार लगाई। सीएम ने डीसी को निर्देश दिए, जिसके बाद 50 हजार रुपए की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 12 Sep 2024 02:54 PM
share Share

जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड निवासी प्रवासी मजदूर मंगनू साय के कर्नाटक राज्य में हुई मौत की खबर हिंदुस्तान में प्रकाशित होने के बाद सीएम ने संज्ञान लिया है। प्रवासी मजदूर के शव को पैतृक गांव लाने के लिए दिवंगत मंगून साय की पत्नी और परिजनों के द्वारा लगाए गए गुहार की आवाज सीएम तक पहुंची। इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने टवीट करके डीसी अजय कुमार सिंह को दिवंगत मजदूर का शव गांव तक लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। सीएम के टवीट पर डीसी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार के माध्यम से दिवंगत मजदूर की पत्नी को तत्काल राहत के रुप में 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। साथ ही साथ शव को गांव तक लाने की भी व्यवस्था की। बीडीओ ने गरीब मजदूर के परिजनों को चावल एवं अन्य सामग्री भी देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बताया गया कि मृतक मजदूर की पत्नी जयवंती देवी भी गर्भवती है।

मृतक मजदूर के गांव इंदटोली को है सुविधाओं का इंतजार

पेट की खातिर कर्नाटक में काम करने गए मंगनू साय के गांव टिनगीना इंदटोली काफी बदहाल है। गांव तक जाने के लिए पहुंच पथ भी नहीं है। गांव में चापाकल भी नहीं है। जिसके कारण गांव वालों को करीब एक से दो किमी दूर जा कर पानी लाना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें