Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाCareer Guidance Counseling Program Held at PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya

विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए छात्रों को किया गया प्रोत्साहित

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 'करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रशांत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 13 Sep 2024 03:24 PM
share Share

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को 'करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए कैरियर गाइड एवं काउंसलर अभय अलबेला, शिखा रानी, ब्रजेश कुमार शर्मा एवं गौरव कुमार को पुष्पगुच्छ प्रदान कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं से 12वीं तक के लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया। अभय अकेला ने छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा चयन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों की जिज्ञासा को भी शांत किया। प्राचार्य प्रशांत कुमार ने कहा कि आज प्रत्येक छात्र को अपने कैरियर के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्हें शुरुआत में ही लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। ताकि उन्हें समय से सफलता मिल सके। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पुस्तकालयाध्यक्ष-सह-कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग प्रभारी विकास चंद्रा ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए छत्रों को इसके महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता मिलती है। सांध्यकालीन सत्र में ज्योति टुटी ने पीएम श्री योजनान्तर्गत बाल-संसद का आयोजन किया। मौके पर मंच का संचालन विकास चंद्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन रामायण पासवान ने किया। मौके पर संजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, रामायण पासवान, मनोज कुमार, डॉ. सुमन कुमार सिंह, आशुतोष कुमार पाण्डेय, अवधेश रजक, घनश्याम, अन्नु गुप्ता, प्रिया कुमारी, अंजु तिग्गा, गीता कुमारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें