State Officials Evaluate School Education in Mandro Focus on Improving Literacy and Enrollment शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय टीम पहुंची,स्कूलों का किया अनुश्रवन, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsState Officials Evaluate School Education in Mandro Focus on Improving Literacy and Enrollment

शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय टीम पहुंची,स्कूलों का किया अनुश्रवन

मंडरो में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की दो सदस्यीय टीम ने शिक्षा नीतियों का निरीक्षण किया। टीम ने साहिबगंज एवं मंडरो के तीन विद्यालयों का दौरा कर बच्चों की गणना और नामांकन की स्थिति की जांच की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 15 May 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय टीम पहुंची,स्कूलों का किया अनुश्रवन

मंडरो।स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (रांची) के तहत शिक्षा नीतियों का निर्धारण व क्रियान्वयन को लेकर राज्य स्तरीय दो पदाधिकारियों की टीम गुरुवार को यहां पहुंची है।टीम स्कूल-स्कूल जाकर विभिन्न विषयों का अनुश्रवण करेगी। दरअसल, स्कूल रूआर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं शिक्षा में बेहतर सुधार को लेकर गुरुवार को पहले दिन टीम ने तीन स्कूलों का भ्रमण किया।टीम में शामिल मुख्य अनुश्रवण पदाधिकारी कामेश्वर सिंह व श्रेयांश ओझा ने साहिबगंज एवं मंडरो प्रखंड के विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक जांच हासिल की। टीम के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष भी मौजूद थे। टीम के कामेश्वर सिंह ने बताया कि साहिबगंज स्थित राजस्थान विद्यालय,महादेवगंज स्थित पूर्वी मुस्लिम टोला एवं राज्यकृत मध्य विद्यालय मिर्जाचौकी का निरीक्षण किया गया।

इसमें मुख्य रुप से बीते दिसम्बर व जनवरी में हुए बाल गणना एवं उससे संबंधित अभिलेखो,विद्यालय से बाहर यानी क्षिजित व अनामांकित बच्चों के नामांकन की जांच की गई । विद्यालय में चलाए जा रहे प्रयास कार्यक्रम के अलावा अन्य गतिविधियों की भी समीक्षा की गई।मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार घांटी, बीपीओ एहसान अहमद,मनीष कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर भानु प्रताप,मनीष गुप्ता,बीआरपी क्लेमेंट सोरेन सीआरपी सनाउल्लाह अंसारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक छविलाल पासवान अब्दुल अंसारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।