आध्यात्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति दीक्षा से ही संभव :डॉ गोल्डन
साहिबगंज में साध्वी डॉ गोल्डन कुमारी ब्रह्मचारिणी द्वारा 15 से 19 मई तक कथा सत्संग का आयोजन हो रहा है। उन्होंने दीक्षा के माध्यम से आध्यात्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति और जीवन को धन्य बनाने पर जोर दिया।...

साहिबगंज। ध्यान सत्संग के लिए साध्वी डॉ गोल्डन कुमारी ब्रह्मचारिणी इन दिनों साहिबगंज में हंै । चौक बाजार स्थित मटरूमल धन्नालाल लाल सत्संग भवन में 15 से 19 मई तक कथा सत्संग का आयोजन दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक हो रहा है। दर्जन भर पुस्तकों की लेखिका साध्वी डॉक्टर गोल्डन कुमारी ब्रह्मचारिणी का मुख्य आश्रम (ज्ञान योग ब्रह्मचारिणी आश्रम) पूर्णिया के गुलाब बाग में है। सत्संग प्रवचन में उन्होंने कहा कि अनमोल जीवन में आध्यात्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति दीक्षा के माध्यम से संभव है । सद्गुरु कृपा कर शिष्य को दीक्षित करते हैं तब शिष्य का जीवन धन्य और दिव्या हो जाता है।
दीक्षा से निराशा से मुक्ति मिलती है एवं नई ऊर्जा का संचार होता है। साध्वी डॉक्टर गोल्डन कुमारी ब्रह्मचारिणी से झारखंड राजभाषा साहित्य अकादमी के सचिव डॉ सच्चिदानंद ने सत्संग के दरमियान शिष्टाचार मुलाकात की। मौके पर साध्वी गोल्डन कुमारी ने अपने प्रकाशित पुस्तकों का एक सेट भेंट किया । फोटो 111, साध्वी डॉ गोल्डन कुमारी डॉ सच्चिदानंद को गुरुपीठ के समक्ष अपनी पुस्तक प्रदान करते हुए। मटियाल में हरि नाम संकीर्तन का समापन राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के मटियाल वार्ड नंबर 11 स्थित हरी धाम मंदिर में शुक्रवार को एक महीना तक चलने वाला हरि नाम संकीर्तन का समापन हुआ। मौके पर मोहल्ले वासियों ने गाजे बाजे ,खोल करताल,के साथ मंदिर से निकाल कर मोहल्ले में घूम-घूम कर हरि नाम लेते हुए गंगा में कलश का विसर्जन किया। मंदिर के पुरोहित रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि बांग्ला कैलेंडर के अनुसार पवित्र वैशाख माह में एक महीना तक प्रतिदिन शाम के वक्त मंदिर पहुंचकर हरि का नाम लेते हुए मोहल्ले के घर-घर जाकर हरि नाम करते हैं। भक्तों के बीच भंडारा हुआ। मौके पर सुबोध यादव, कन्हाई घोष, मोनू झा, संतोष मिश्रा, सुशांत चौधरी, राजदीप यादव,अजय घोष, जंग बहादुर यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।