हाइवा की चपेट में शिक्षक घायल
मिर्जाचौकी में एक शिक्षक रोबेल कुमार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वे बाइक से स्कूल से घर लौट रहे थे, जब हाईवा ने उन्हें टक्कर मार दी। दूसरी ओर, साहिबगंज में तिलडंगा-बोनीडांगा रेलखंड पर आठ...

मंडरो।मिर्जाचौकी-भगैया मुख्य सड़क पर नीमगाछी के पास सड़क हादसे में एक शिक्षक गंभीर रुप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार शिक्षक रोबेल कुमार (50) मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के गांधीनगर ग्राम का रहने वाले हैं। बिहार के हरला प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित है। शुक्रवार को बाइक से स्कूल से घर लौटने के क्रम में हाईवा की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। कल रहेगा पॉवर व ट्रैफिक ब्लॉक साहिबगंज। तिलडंगा-बोनीडांगा रेलखंड के बीच रविवार को साढ़े आठ घंटे का पॉवर व ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इसके चलते दोनो दिशा में चलने वाली साहिबगंज- मालदा व साहिबगंज मेमु पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।
साहिबगंज-आजिमगंज मेमू पैसेंजर साहिबगंज से दो घंटे के लिए पुनर्निर्धारित रहेगी। यह जानकारी मालदा के पीआई ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।