Monitoring of Government Primary School in Ranchi by GCECRT Team जीसीईआरटी की टीम ने किया अदरो स्कूल का निरीक्षण, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsMonitoring of Government Primary School in Ranchi by GCECRT Team

जीसीईआरटी की टीम ने किया अदरो स्कूल का निरीक्षण

जीसीईआरटी रांची की दो सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को अदरो के राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। टीम ने विद्यालय की साफ-सफाई, बाल गणना पंजी, नामांकन पंजी और विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 16 May 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
जीसीईआरटी की टीम ने किया अदरो स्कूल का निरीक्षण

बोरियो। जीसीईआरटी रांची की राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम शुक्रवार को प्रखंड के राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय अदरो का अनुश्रवण किया। टीम में जेसीईआरटी के सलाहकार कामेश्वर सिंह व तकनीकी विशेषज्ञ श्रेयांश ओझा शामिल थे। टीम विद्यालय 7:10 बजे पहुंची। सबसे पहले स्कूल के एसेम्बली प्रार्थना सभा में शामिल हुई। इसके बाद विद्यालय की साफ-सफाई का अवलोकन किया। इसके बाद टीम विद्यालय कार्यालय पहुंच कर 25 अप्रैल से 10 मई तक 16 दिवसीय स्कूल रू-आर 2025 के कार्यक्रम से संबंधित पंजी का निरीक्षण किया। बाल गणना पंजी एवं बाल गणना फॉरमेट देखा। बाल गणना पंजी के बाद नामांकन पंजी का अवलोकन किया।

नामांकन पंजी के अनुसार नव नामांकित बच्चों की सूचि एवं ड्रॉप आऊट व अनामांकित बच्चों के नामांकन की जांच की। विद्यालय में संचालित प्रयास कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों की जांच की। इस मौके पर डीईओ सह क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक डॉ. दुर्गा नंद झा, बीइइओ तरूण कुमार घाटी, बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुप कुमार दत्ता, सहायक शिक्षिका वीणा कुमारी, सहायक अध्यापक निरज कुमार सिंह, राजेश कुमार शर्मा, नसीफा खातुन आदि थेI

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।