St Michael s School Jajpur Achieves 100 Pass Rate in CBSE 10th Exam संत माइकल्स स्कूल जाजपुर का रिजल्ट 100 प्रतिशत, 295 विद्यार्थी सफल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSt Michael s School Jajpur Achieves 100 Pass Rate in CBSE 10th Exam

संत माइकल्स स्कूल जाजपुर का रिजल्ट 100 प्रतिशत, 295 विद्यार्थी सफल

रांची, सीबीएसई दसवीं की वार्षिक परीक्षा में संत माइकल्स जाजपुर का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 295 छात्रों में से 62 ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। स्नेहा ने 98% अंक के साथ टॉप किया, जबकि अक्षित कुमार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
संत माइकल्स स्कूल जाजपुर का रिजल्ट 100 प्रतिशत, 295 विद्यार्थी सफल

रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई दसवीं की वार्षिक परीक्षा में संत माइकल्स जाजपुर का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के 295 छात्र इस बार परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 62 रही। वहीं, 80 प्रतिशत से अधिक अंक 168 और 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों की संख्या 233 रही। स्कूल की छात्रा स्नेहा 98 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनी। दूसरे स्थान पर 97 प्रतिशत अंक के साथ अक्षित कुमार, आस्था पराशर 96.6 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे, गौरी प्रांजल 96.4 प्रतिशत अंक के साथ चौथे और गौरव चौरसिया 96.2 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

स्कूल के छात्रों ने परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। शानदार परीक्षा परिणाम छात्रों की मेहनत, उत्साह का परिणाम है। सभी छात्र की सफलता में शिक्षक व अभिभावकों ने अहम भागीदारी निभाई। डॉ सुभाष कुमार, प्राचार्य संत माइकल्स स्कूल, जाजपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।