RBI Celebrates Mother s Day with Discussion on My Ray Book in Ranchi 'मां की ममता, त्याग और समर्पण से संवरता है जीवन', Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRBI Celebrates Mother s Day with Discussion on My Ray Book in Ranchi

'मां की ममता, त्याग और समर्पण से संवरता है जीवन'

रांची में भारतीय रिजर्व बैंक ने मातृदिवस के अवसर पर 'माई रे' पुस्तक पर परिचर्चा का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने मां के महत्व पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
'मां की ममता, त्याग और समर्पण से संवरता है जीवन'

रांची, संवाददाता। भारतीय रिजर्व बैंक रांची क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से मातृदिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेन रोड स्थित निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में पुस्तक 'माई रे' पर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि मां न केवल परिवार की आधारशिला होती है, बल्कि उसकी ममता, त्याग और समर्पण से जीवन संवरता है। मातृदिवस के आयोजन का उद्देश्य समाज को इस अनमोल रिश्ते के प्रति जागरूक करना और मां के प्रति सम्मान प्रकट करना है। मौके पर डॉ. रविभूषण, प्रकाश देवकुलिश, प्रमोद कुमार झा, अनिता रश्मि, राकेश कुमार सिंह, पंकज मित्र ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

इससे पहले क्षेत्रीय निदेशक ने टीवीएस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जगन्नाथपुर में पौधरोपण की पहल करते हुए 'एक पेड़ माता के नाम' और 'एक पेड़ भारत माता के नाम' के तहत दो पौधे लगाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।