Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRania Struggles with Power Cuts High Mast Lights Fail to Function
रनिया ब्लॉक चौक में हाई मास्क टावर खराब, परेशानी
रनिया प्रखंड में बिजली कटने पर हाई मास्क लाइट भी बेकार हो गए हैं। ब्लॉक चौक, प्रखंड परिसर और अन्य स्थानों पर लगे टावर खराब हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्लॉक चौक में लगे टावर से सोलर प्लेट और लाइट...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 May 2025 10:44 PM

रनिया। रनिया प्रखंड के मुख्य स्थानों पर बिजली कटने पर रोशनी के लिए लगाए गए हाई मास्क लाइट भी अब कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। ब्लॉक चौक, प्रखंड परिसर, थाना परिसर और सीएचसी परिसर में लगे ये टावर अधिकतर खराब हो चुके हैं। स्थानीय लोगों और दुकानदारों के अनुसार, ब्लॉक चौक में लगाये गए टावर से सोलर प्लेट और लाइट गायब हैं, जिससे शाम को बिजली कटने पर अंधेरा छा जाता है और लोगों को परेशानी होती है। रख-रखाव एजेंसी की जानकारी न होने से शिकायत भी मुश्किल है। स्थानीय लोगों ने खराब पड़े लाइटों को जल्द ठीक कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।