Rampaging Wild Elephant Attacks Raniya Village PDS Shop Locals in Panic हाथी ने पीडीएस दुकान में रखे अनाज को बनाया निवाला, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRampaging Wild Elephant Attacks Raniya Village PDS Shop Locals in Panic

हाथी ने पीडीएस दुकान में रखे अनाज को बनाया निवाला

रनिया थाना क्षेत्र में एक विशाल हाथी ने खुदीबीर गांव में पीडीएस दुकान पर हमला किया। हाथी ने चावल और गेहूं खा लिया और बोरियों को बिखेर दिया। ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद हाथी को जंगल में भगा दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 May 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
हाथी ने पीडीएस दुकान में रखे अनाज को बनाया निवाला

रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर रात एक विशालकाय हाथी ने खुदीबीर गांव में धावा बोल दिया। हाथी ने बैतुलम स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित पीडीएस दुकान को निशाना बनाया और उसमें रखे चावल और गेहूं को खा गया। इसके बाद उसने बोरियों को भी बिखेर दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने में सफल रहे। शनिवार सुबह महिला समूह की सदस्य कुंवारी डुंगडुंग, मरियम कण्डुलना, सेतेंग तोपनो और बहालेन बरजो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और वन विभाग को घटना की सूचना दी।

हालांकि, खबर लिखे जाने तक वन विभाग का कोई भी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा था। वहीं, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) रनिया चंदन कुमार और पंचायत मुखिया प्रतिमा कण्डुलना ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने महिला समूह को आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों में वन विभाग की निष्क्रियता को लेकर गहरा आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।