Police and Forest Department Crackdown on Illegal Coal Mining in Piparwar पिपरवार पुलिस ने अवैध कोयला खदान के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान, मुहाने को किया बंद, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice and Forest Department Crackdown on Illegal Coal Mining in Piparwar

पिपरवार पुलिस ने अवैध कोयला खदान के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान, मुहाने को किया बंद

पिपरवार पुलिस और वन विभाग ने अवैध कोयला खनन के खिलाफ छापेमारी की। लुकइया और सरैया जंगलों में चल रहे अवैध खनन स्थलों को डोजरिंग कर बंद किया गया। इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है। टंडवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 15 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
पिपरवार पुलिस ने अवैध कोयला खदान के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान, मुहाने को किया बंद

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार पुलिस और वन विभाग की टीम ने गुरुवार को अवैध कोयला खनन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पिपरवार थाना क्षेत्र और टंडवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों के जंगलों में चल रहे अवैध कोयला माइनिंग खदान के मुहाने को डोजरिंग कर बंद कराया गया। पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि लुकइया और सरैया जंगल में कोयला तस्करों के द्वारा अवैध कोयला खनन कर कोयला की तस्करी की जा रही है, जिसके आधार पर पिपरवार पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान लुकइया जंगल में चल रहे अवैध खनन के मुहाने को डोजरिंग करके बंद करा दिया।

पुलिस और वन विभाग के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई से पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के कोयला तस्करों के बीच हड़कंप सा मचा हुआ है। इससे दो दिन पूर्व टंडवा अंचलाधिकारी बिजय कुमार दास ने अवैध कोयला खनन, अवैध बालू खनन स्थल का निरीक्षण किया था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि टंडवा अंचलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर अवैध कोयला खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस छापेमारी अभियान में पिपरवार थाना के सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार, वन विभाग के पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।