Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJudicial Custody Extended for 11 Accused in Ranchi Land Scam Including Suspended Revenue Official

जमीन फर्जीवाड़े में 11 आरोपियों की पेशी, हेमंत सोरेन की ओर से हाजिरी

रांची में 8.46 एकड़ जमीन घोटाले के मामले में पीएमएलए कोर्ट ने निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद समेत 11 आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि 3 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। आरोपियों को वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 19 Sep 2024 02:34 PM
share Share

रांची, संवाददाता। पीएमएलए कोर्ट ने बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद समेत 11 आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि 3 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। इससे पूर्व जेल में बंद आरोपियों को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया। पेशी के बाद अदालत ने भानु प्रताप प्रसाद, अंतु तिर्की, मो. सद्दाम, मो. अफसर अली, विपिन कुमार सिंह, प्रियरंजन सहाय, इरसाद अख्तर, शेखर कुशवाह, हजारीबाग के कोर्ट कर्मी मो इरशाद, कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी तापस घोष और चौकीदार संजीत कुमार की न्यायिक हिरासत अवधि दो सप्ताह बढ़ा दी है। वहीं, जमानत पर चल रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से हाजिरी दी गई। जबकि, मामले के तीन आरोपी आर्किटेक्ट बिनोद कुमार सिंह, जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन एवं मनोज कुमार यादव व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में जज के सामने हाजिरी लगाई। सभी आरोपियों को अगली तारीख 3 अक्तूबर को पेशी और हाजिरी देनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें