Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand High Court Orders Equal Pay for Home Guards from 2017 Date

होमगार्ड जवानों को 25 अगस्त 2017 से समान काम के बदले समान वेतन का लाभ

हाईकोर्ट ने सरकार को दिया आदेश, चार सप्ताह में आदेश का पालन करने को कहा, होमगार्ड जवानों की अवमानना याचिका पर कोर्ट ने दिया निर्देश, सरकार ने 10 अगस्त

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 23 Aug 2024 01:01 PM
share Share

रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट ने होमगार्ड के जवानों को समान काम के बदले समान वेतन का लाभ हाईकोर्ट के आदेश की तिथि से देने का निर्देश दिया है। जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत ने शुक्रवार को होमगार्ड जवानों की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को 25 अगस्त 2017 की तिथि से लाभ देने का निर्देश दिया। अदालत ने सरकार को चार सप्ताह के अंदर आदेश का पालन करने का निर्देश दिया।

सरकार ने 10 अगस्त 2024 को होमगार्ड के जवानों को पुलिसकर्मियों के समकक्ष समान कार्य का समान वेतन देने का आदेश जारी किया है। लेकिन हाईकोर्ट ने जिस तिथि से आदेश दिया है, उसी तारीख से होमगार्ड जवानों को पुलिसकर्मियों के समकक्ष समान कार्य का समान वेतन का लाभ देना है।

बता दें कि होमगार्ड के जवानों ने समान काम के लिए समान वेतन देने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने इसका आदेश दिया था। इसके बाद सरकार ने हाईकोर्ट की खंडपीठ और सुप्रीम कोर्ट तक इस आदेश के खिलाफ याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट की एकलपीठ के आदेश को सही बताया था और समान काम के बदले समान वेतन देने का निर्देश दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें