Jharkhand High Court Distributes Tablets to 496 Judicial Officers for Digital Transformation झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के 496 न्यायिक अधिकारियों को बांटे टैब, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand High Court Distributes Tablets to 496 Judicial Officers for Digital Transformation

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के 496 न्यायिक अधिकारियों को बांटे टैब

न्यायिक अधिकारियों ने पहल का स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि इससे उन्हें दैनिक न्यायिक कार्यों में महत्वपूर्ण सहायता प्राप्त होगी

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के 496 न्यायिक अधिकारियों को बांटे टैब

रांची, संवाददाता। न्यायपालिका की डिजिटल संरचना को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के विभिन्न न्यायालयों में कार्यरत 496 न्यायिक पदाधिकारियों के बीच टैब का वितरण किया। इसकी शुरुआत कंप्यूटर एवं डिजिटाइजेशन समिति की अनुशंसा एवं चीफ जस्टिस के अनुमोदन पर की गई। वितरण समारोह का आयोजन वार्षिक ग्रीष्मावकाश की पूर्व संध्या पर हाईकोर्ट परिसर में किया गया। इस अवसर पर कंप्यूटर एवं डिजिटाइजेशन समिति के अध्यक्ष जस्टिस आनंद सेन के साथ दो सदस्य जस्टिस गौतम कुमार चौधरी एवं जस्टिस एके राय भी उपस्थित थे। इन लोगों ने रांची में पदस्थ कुछ न्यायिक पदाधिकारियों को टैबलेट सौंपा।

इससे पूर्व समारोह में जस्टिस आनंद सेन ने टैब के बारे में विस्तृत जानकारी दी। न्यायिक अधिकारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि इससे उन्हें दैनिक न्यायिक कार्यों में महत्वपूर्ण सहायता प्राप्त होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।