Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDrainage Issues in Silli Residents Suffer from Stagnant Water and Bad Odor
सिल्ली नीचे टोला के सड़कों पर बह रहा है नाली का पानी
सिल्ली के नीचे टोला में नाली का पानी सड़कों पर बहने से स्थिति खराब हो गई है। इससे स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गंदगी और दुर्गंध के कारण लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 May 2025 08:06 PM

सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के नीचे टोला में सड़कों पर ही नाली का पानी बहने से मुहल्ले की स्थिति नरकीय हो गई है। साथ ही इस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नाली का पानी का जहां-तहां जमा होने के कारण पूरी सड़क दुर्गंध से भरी है, जिससे लोगों को बिना नाक बंद किए गुजरना मुश्किल है। इस जगह पर मच्छरों का भी प्रकोप है। इससे बीमारी फैलने की आशंका भी है। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय मुखिया समेत अन्य अधिकारियों को भी इस की जानकारी दी गई है, लेकिन किसी ने भी समस्या के समाधान के लिए अभी तक कोई पहल नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।