उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
खूंटी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के सहयोग की...

खूंटी, प्रतिनिधि। खूंटी शहर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में एक सादे लेकिन उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित कर उनकी सफलता का जश्न मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि छात्रों के लगातार परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों की कुशल तैयारी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने सीमित संसाधनों में भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
अभिभावकों को दी बधाई, मिठाई खिलाकर मनाया जश्न: कार्यक्रम के दौरान सफल छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। प्राचार्य ने सभी अभिभावकों को बच्चों की सफलता पर बधाई दी और उन्हें विद्यालय के साथ सतत सहयोग बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर शिक्षक पवन कुमार सिंह ने कहा कि हमारे छात्र विद्यालय के हीरो हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों ने न सिर्फ विद्यालय बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एम. गौरीशंकर, ईश्वर नाथ झा, बी. राणा, लक्ष्मी नारायण तिवारी, उमाकांत नंदा, विकास रंजन, लक्ष्मी महतो, अनुपम कुमारी और अरविंद सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। बड़ी संख्या में छात्र और उनके अभिभावक भी कार्यक्रम में शामिल हुए। पूरा विद्यालय परिवार छात्रों की सफलता से गौरवान्वित और उत्साहित नजर आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।