सीआईएसएफ ने तीन टन अवैध कोयले के साथ छह मोटरसाइकिल किया जब्त
खलारी में सीसीएल की डकरा रेलवे साइडिंग के निकट सीआईएसएफ ने कोयला चोरी की गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए छह मोटरसाइकिल और लगभग तीन टन कोयला जब्त किया। सभी मोटरसाइकिल खलारी थाना को सौंप दी गईं और बरामद...

खलारी, निज प्रतिनिधि। सीआईएसएफ कमांडेंट कमलेश चौधरी के निर्देश पर गुरुवार की सुबह सीसीएल की डकरा रेलवे साइडिंग के निकट कोल रेड कर कोयला चोरी कार्य में लगे छह मोटरसाइकिल और करीब तीन टन कोयला को जब्त किया गया। सभी मोटरसाइकिल को खलारी थाना के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं बरामद कोयले को सीसीएल के हवाले कर दिया गया। सीआईएसएफ जवानों के द्वारा कॉल रेट किए जाने के दौरान सभी कोयला ले जाने वाले लोग मौके से भाग निकले। सीआईएसफ को सूचना मिली थी कि डकरा रेलवे साइडिंग के निकट से पिछले कई दिनों से काफी मात्रा में स्लाइडिंग से कोयला चोरी कर ले जाया जा रहा है।
इस कोयला चोरी रोकने को लेकर कमांडेंट के निर्देश में छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसके द्वारा छापेमारी कर सफलता पाई गई। इस अभियान में इंस्पेक्टर डीके पांडे, एचसी /सीटी दिनेश कुमार, सीआईडी सूरज कुमार ठाकुर, वेलमुरूगन और सीसीएलके सुरक्षा जवान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।