Villagers Demand Removal of Illegal Occupation at Hanuman Temple in Ramgarh पांच दिनों में मंदिर से अवैध कब्जा हटाए प्रशासन, अन्यथा अंचल कार्यालय पर देंगे अनिश्चित कालीन धरना, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsVillagers Demand Removal of Illegal Occupation at Hanuman Temple in Ramgarh

पांच दिनों में मंदिर से अवैध कब्जा हटाए प्रशासन, अन्यथा अंचल कार्यालय पर देंगे अनिश्चित कालीन धरना

रामगढ़ जिले के कुंदरु कला ग्राम में श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में अवैध कब्जा हटाने के लिए ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त से निष्पक्ष जांच की मांग की गई और चेतावनी दी गई कि यदि कब्जा नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 17 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
पांच दिनों में मंदिर से अवैध कब्जा हटाए प्रशासन, अन्यथा अंचल कार्यालय पर देंगे अनिश्चित कालीन धरना

रामगढ़, निज प्रजिनिधि रामगढ़ जिले के कुंदरु कला ग्राम के श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में शिव मंदिर बनसखुटा टांड़ में अल्पसंख्यकों की ओर से जारी अवैध कब्जा के विरुद्ध ग्रामीणों की एक बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नेवालाल महतो और संचालन बृजेश कुमार सिन्हा ने किया। जिसमे गांव के समस्त ग्रामीण उपस्थित हुए। बैठक में रामगढ़ जिला के उपायुक्त से दिए गए आवेदन पर निष्पक्ष जांच कर अवैध कब्जा को हटाने की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू रक्षा दल के दीपक मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणों ने अपने धार्मिक स्थान को बचाने के लिए अंचल अधिकारी और रामगढ़ एसडीओ सहित रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक अवैध कब्जा करने वाले के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ना ही धार्मिक स्थल से अवैध कब्जा हटा है। उन्होंने कहा कि बैठक के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों ने उपायुक्त से 5 दिन के अंदर में अवैध कब्जा हटाने का मांग की गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पांच दिनों के अंदर अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो 21 मई को रामगढ़ आंचल कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष दिपक मिश्रा, प्रेम कुमार, संजय शर्मा, शिव शंकर महतो, मिथिलेश महतो, डामर लाल महतो, ओमप्रकाश महतो, अनिल महतो, मुकेश कुमार, गोपाल महतो, जयनंदन महतो, कामेश्वर महतो, दिलीप महतो, कुंजीलाल महतो, सुरेश महतो, लोचन कुमार, रंजन मिश्रा, शिवम कुमार, नरेश नायक, संदीप कुमार, सहदेव महतो, महेश्वर महतो, ज्ञानी ठाकुर, कुलदीप करमाली, गुरु चरण मुंडा, फनेश्वर कुमार, दीपक कुमार सहित समस्त गांव वासी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।