रोड शेल को लेकर ग्रामीणों ने केदला प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा
जनता दल यूनाइटेड के बैनर तले सांसद खीरु महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने केदला उत्खनन परियोजना कार्यालय के सामने धरना दिया। उन्होंने केओसीपी प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा, जिसमें कोयले के शीघ्र वितरण की...

केदला, निज प्रतिनिधि। जनता दल यूनाइटेड के बैनर तले सांसद राज्यसभा खीरु महतो के निर्देश पर शुक्रवार को केदला उत्खनन परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के माध्यम से ग्रामीणों ने केओसीपी प्रबंधन को मांग पत्र सौपा। इसके पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू केदला मध्य पंचायत अध्यक्ष भूदेव महतो और संचालन जदयू मांडू प्रखंड सचिव बालेश्वर तुरी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश महासचिव झारखंड राजू महतो ने कहा कि जो कोयला वर्तमान में केदला डिपो के स्टॉक में है उसे रोड सेल में शीघ्र दिया जाए। ताकि यहां के विस्थापित, ग्रामीण, प्रभावित लोगों को स्वरोजगार मिल सके।
अगर प्रबंधन कोयला ट्रांसपोर्टिंग के माध्यम से केदला वाशरी भेजने का काम करती है तो एक छटाक कोयला उठाव नहीं होने दिया जाएगा। वहीं प्रबंधन आगामी दिनों में जल्द से जल्द यहां के कोयला को रोड सेल में नहीं देती है तो आने वाले दिनों में परियोजना में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी के काम को रोक दिया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही प्रबंधन की लापरवाही मानी जाएगी। मौके पर प्रमोद करमाली, लालधारी महतो, संजय कुमार मुर्मू, सोनाराम मांझी, सुरेश तुरी, सुखारी महतो, फलेंद्र महतो, रघुनाथ महतो, संजय महतो, दीपक तुरी, बालचंद महतो, कौशल महतो, सुखराम मांझी, सुदलु घासी, राजेश कुमार, नीरज कुमार, प्रदीप महतो, नरेश महतो, रामचन्द्र राम, जितेंद्र तुरी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।