गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन में बैठे आदिवासी
गोला प्रखंड के खोखा गांव के आदिवासी करमाली परिवार ने जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर अनशन शुरू किया है। उनका कहना है कि पिछले तीन-चार वर्षों से न्याय की तलाश में हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।...

गोला, निज प्रतिनिध। हुप्पू पंचायत के खोखा गांव के आदिवासी करमाली परिवार के कई लोग जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर गोला प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बैठकर बुधवार से अनशन शुरू कर दिया है। आमरण अनशन में बैठे लोगों का कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा अनशन में बैठे रहेंगे। अनशन में बैठे लोगों में महिला-पुरुष सहित छोटे छोटे बच्चे शामिल है। लोगों का कहना है कि पिछले तीन-चार वर्षों से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे है, लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा है। अनशन में बैठे लोगों का कहना है कि आदिवासी खतियानी जमीन से सटे करीब 1.20 एकड़ गैरमजुरआ भूमि है।
जिसपर हमलोगों का वर्षों से कब्जा है। जिसपर गांव के कुछ लोग फर्जी कागज बनाकर कब्जा कर रहे हैं। जबकि हमलोगों के खतियानी जमीन से सटा होने के कारण उस जमीन पर हमलोगों का अधिकार होना चाहिए। इसे लेकर हमलोग कई बार डीसी, एसडीओ, सीओ व अन्य सक्षम कार्यालय में लिखित शिकायत कर चुके हैं। आज तक कार्रवाई नहीं की गई। अनशन में बैठे लोगों में शंकर करमाली, प्रमोद करमाली, मुन्ना करमाली, कृष्णा करमाली, विकास करमाली, रथु करमाली, पवन करमाली, आकाश करमाली, संतोष करमाली, डीपलेश करमली, पुनम देवी, परी देवी, बुधनी देवी, बालो देवी, खुशबू देवी, भारती देवी, हेमंती देवी, प्रियंका देवी व अन्य शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।