बिना पढ़ाई कराये परीक्षा लेने पर छात्रों ने जताया विरोध
मेदिनीनगर में एनपीयू के अंगीभूत जेएस कॉलेज के छात्रों ने बिना पढ़ाई कराए आंतरिक परीक्षा लेने का विरोध किया। छात्रों ने कुलपति को लिखित शिकायत दी है, जिसमें बताया गया है कि कॉलेज में अंग्रेजी,...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एनपीयू के अंगीभूत कॉलेज जेएस कॉलेज के छात्रों ने बिना पढ़ाई कराये आंतरिक परीक्षा लेने पर विरोध जताया है। साथ ही छात्रों ने इसकी लिखित शिकायत एनपीयू के कुलपति से भी की है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कहा जेएस कॉलेज में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और साइकोलॉजी विषय में एक भी शिक्षक नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि बिना पढ़ाई और सिलेबस मालूम हुए बिना विद्यार्थियों का आंतरिक परीक्षा लेना विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। एनपीयू प्रशासन आंतरिक परीक्षा लेने के लिए सिर्फ शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर खानापूर्ति कर रही हैं। इसे एनएसयूआई बर्दाश्त नहीं करेगा।
शीघ्र खाली पड़े विभागों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति किया जाए। अन्यथा बाध्य होकर संगठन चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।