Electricity Theft Crackdown Seven Arrested and Fined in Hussainabad सात लोगों के विरूद्ध एफआईआर, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsElectricity Theft Crackdown Seven Arrested and Fined in Hussainabad

सात लोगों के विरूद्ध एफआईआर

हुसैनाबाद में विद्युत प्रमंडल जपला के अभियंताओं ने बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की। सात लोगों को अवैध बिजली के उपयोग के लिए रंगे हाथ पकड़ा गया और उन पर एक लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 17 May 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
सात लोगों के विरूद्ध एफआईआर

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। विद्युत प्रमंडल जपला के अभियंताओं ने गुरुवार की देर शाम तक हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। सात लोगों के विरूद्ध एक लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। छापेमारी अभियान में सात लोगों को बिजली का अवैध ढंग से उपयोग करते रंगे हाथ पकड़ा गया। सभी आरोपियों के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में विद्युत अधिनियम के तहत सहायक अभियंता राम प्रसाद महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि सहायक अभियंता रामप्रसाद महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

सहायक अभियंता राम प्रसाद महतो ने बताया कि छापेमारी दल में उनके अलावा मानव दिवस कर्मी उबैद अहमद, राजकुमार यादव एवं कमलेश कुमार सिंह, अशोक मेहता, राजकुमार यादव व दशरथ कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।