लोको पायलट एवं रनिंग स्टाफ को दिए गए सुझाव कर्मचारी विरोधी: अखिलेश
पाकुड़। प्रतिनिधिलोको पायलट एवं रनिंग स्टाफ को दिए गए सुझाव कर्मचारी विरोधी: अखिलेशलोको पायलट एवं रनिंग स्टाफ को दिए गए सुझाव कर्मचारी विरोधी: अखिलेश

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा की ओर से क्रू लॉबी में सोमवार को एक विरोध सभा किया गया। इस दौरान रेलवे बोर्ड द्वारा कर्मचारी विरोधी निर्णय के प्रति असंतोष जाहिर किया गया। ज्ञात हो कि रेलवे बोर्ड द्वारा गठित उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने लोको पायलट एवं अन्य रनिंग स्टाफ के समस्याओं को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं। दिए गए सुझाव तर्कहीन एवं कर्मचारी विरोधी हैं। इस निर्णय से सुरक्षा मानकों पर बुरा प्रभाव पड़ने वाला है। आने वाले भविष्य में रोजगार के अवसर और भी संकुचित होंगे। रेलवे में काम करने वाले रनिंग कर्मचारियों को मानसिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। जबकि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने रेलवे बोर्ड से अनुरोध किया है कि उच्च स्तरीय जांच कमेटी द्वारा जांचोपरात एक ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे लोको रनिंग स्टाफ की कार्यशैली, कार्यशमता एवं उसके भोजन व रहने की व्यवस्था में सुधार हो। परंतु उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय एवं दिए गए सुझाव की ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन विरोध करता है।
इस दौरान शाखा सचिव संजय ओझा ने बताया कि इस विरोध सभा के माध्यम से हम उच्च स्तरीय जांच कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय की आलोचना करते हैं। सरकार से मांग करते हैं कि उन सुझावों को खारिज करते हुए फिर से इसकी जांच की जाए एवं रनिंग स्टाफ के लिए अनुकूल माहौल बनाया जाए। शाखा अध्यक्ष अखिलेश चौबे एवं शाखा सचिव ने अपने सभी कार्य समिति के सदस्यों को लेकर यार्ड का निरीक्षण किया। कनीय अभियंता परितोष रंजन को स्थल पर बुलाकर आरओ वॉटर प्लांट लगाने तथा बाइक स्टैंड का निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया। पुराने यार्ड ऑफिस में सभी कमरों का रंग रोगन एवं संटिंग स्टाफ को बैठने की व्यवस्था करने के लिए सुझाव दिया। पुराने यार्ड ऑफिस के बाथरूम में लगे खिड़की एवं दरवाजा को बदलने की बात कही। मौके पर संयुक्त सचिव सुमन घोष, संगठन सचिव कुंदन कुमार सिंह, अमर कुमार मल्होत्रा, गौतम यादव, बिहारी प्रसाद, विकास कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।