आईआईटियन बनना चाहता है आयुष चक्रवर्ती
लोहरदगा के कुजर हाई स्कूल के शिक्षक भजन चक्रवर्ती के पुत्र आयुष चक्रवर्ती ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 93.5% अंक प्राप्त किए हैं। आयुष ने 500 में से 464 अंक हासिल किए हैं। वह अब रांची में प्लस टू...

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा एमजी रोड निवासी कुजर हाई स्कूल के शिक्षक भजन चक्रवर्ती और सोनाली चक्रवर्ती के पुत्र आयुष चक्रवर्ती ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया है। आयुष 500 में 464 अंक प्राप्त किया है। उसे 93.5% अंक हासिल हुआ है। आयुष लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के बक्शीडीपा स्थित जीटीपीएस स्कूल का विद्यार्थी था। वह प्लस टू रांची से करने के लिए नामांकन भी ले लिया है। आयुष ने हिंदुस्तान के साथ बातचीत करते हुए कहा, कि वह आईआईटियन बनना चाहता है। बेहतर इंजीनियर बनकर नए इनोवेशन के क्षेत्र में कुछ अलग कर राष्ट्र सेवा में अपना जीवन लगाना चाहता है।
उन्होंने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता, शिक्षक के अलावा अपने बड़े पिताजी जो गुमला एसई बिजली विभाग में अधिकारी राजकुमार चक्रवर्ती- बड़ी मां और दीदी को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।