Student Injured in Accident Involving BDO s Car in Chandwa बारियातू बीडीओ की कार के धक्के से छात्र घायल, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsStudent Injured in Accident Involving BDO s Car in Chandwa

बारियातू बीडीओ की कार के धक्के से छात्र घायल

थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर स्थित जोबिया के समीप एक हुंडई कार की चपेट में आने से स्कूली छात्र विपिन कुमार लोहरा गंभीर रूप से घायल ह

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 13 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
बारियातू बीडीओ की कार के धक्के से छात्र घायल

चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर स्थित जोबिया के समीप मंगलवार को बारियातू बीडीओ अमित कुमार पासवान की कार की चपेट में आने से स्कूली छात्र घायल हो गया। घायल छात्र की पहचान प्रखंड के हिसरी पाहन टोला निवासी महेंद्र लोहरा का पुत्र विपिन लोहरा के रूप में की गई है। ग्रामीणों के सहयोग से घायल बच्चे को अस्पताल भेजवाया गया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि छात्र पैदल अपना स्कूल जा रहा था। इसी दौरान बालूमाथ से चंदवा की ओर आ रही एक तेज रफ़्तार कार सड़क पार कर रहे छात्र को रौंदते हुए पेड़ से जा टकरा गई।

इस घटना में विपिन लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बारियातू बीडीओ अमित कुमार पासवान अपनी कार से चंदवा की ओर आ रहे थे। इसी क्रम में चंदवा थाना क्षेत्र के जोबिया गांव के समीप उक्त दुर्घटना हुई। इस हादसे में बीडीओ को हल्की चोटें आई है। घटना के बाद ग्रामीण थोड़े काफी उग्र हो गए थे, परंतु चंदवा पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला। पुलिस वाहन को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बच्चे का समुचित इलाज करवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।