Community Health Center Meeting in Chandwa Focuses on Improving Healthcare Services प्रसव के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : बीडीओ, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsCommunity Health Center Meeting in Chandwa Focuses on Improving Healthcare Services

प्रसव के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : बीडीओ

चंदवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और खामियों को दूर करने पर चर्चा की गई। बीडीओ चंदन प्रसाद ने चिकित्सकों और कर्मियों से निष्ठा से काम करने का आग्रह किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 17 May 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
प्रसव के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : बीडीओ

चंदवा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा सभागार में शनिवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक बीडीओ चंदन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी एवं खामियों को दूर करने को लेकर गंभीरता से चर्चा किया गया। बीडीओ ने चिकित्सकों एवं कर्मियों से अपनी दायित्व का निर्वाहन पूरी निष्ठा के साथ करने की बात कहीं। बीडीओ ने सीएचसी प्रभारी डॉ. नीलिमा कुमारी से समय समय पर एएनएम की बैठक लेने, प्रसव के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। बैठक में सीएचसी प्रबंधन की ओर से एम्बुलेंस में चालक की कमी, अस्पताल में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी।

जिस पर बीडीओ ने मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों को पत्राचार करने की बात कही। वहीं स्वास्थ्य प्रतिनिधि विजय दुबे ने कहा कि चिकित्सक व अस्पतालकर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका पुरा ख्याल रखा जाए। बैठक में प्रखंड उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विजय दुबे, महेंद्र साहू, डॉ. तरुण जोश लकड़ा, शिक्षा विभाग के प्रतीक सिन्हा समेत कई अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।