Rotary Club Quiz Competition Held in Koderma Winners Announced रोटरी क्लब में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRotary Club Quiz Competition Held in Koderma Winners Announced

रोटरी क्लब में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

झुमरी तिलैया में रोटरी क्लब कोडरमा द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नवीन जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, आशीष खेतान ने द्वितीय और सुरेश सेठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 17 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
रोटरी क्लब में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब कोडरमा के सभागार में शुक्रवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रोटरी के सदस्यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान आशीष खेतान और तृतीय स्थान सुरेश सेठी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन क्विज मास्टर के रूप में रोटेरियन शैलेश दारूका ने किया। प्रश्न पत्रों की तैयारी पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुरेश जैन ने किया। अध्यक्ष अमित कुमार, असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा व सचिव प्रवीण बरनवाल ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को बधाई दी व पुरस्कृत करके सम्मानित किया।

रोटरी अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से जनरल नॉलेज व ज्ञान की प्राप्ति होती है व कार्यों के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। सत्र 2025- 26 के अध्यक्ष संतोष सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष जयकुमार गंगवाल, रोटेरियन कमल जैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमेशा कराए जाने चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन सचिव प्रवीण बरनवाल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।