Rising Mosquito Menace Due to Garbage Dumping on Roads in Jhumeritilaya स्टेशन के सामने नालियों का कचरा निकाल कर रोड पर छोड़ा, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRising Mosquito Menace Due to Garbage Dumping on Roads in Jhumeritilaya

स्टेशन के सामने नालियों का कचरा निकाल कर रोड पर छोड़ा

झुमरीतिलैया में कोडरमा स्टेशन के सामने नालियों का कचरा सड़क पर छोड़ने से लोग परेशान हैं। सफाई की कमी और बढ़ती गर्मी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इससे उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 18 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
स्टेशन के सामने नालियों का कचरा निकाल कर रोड पर छोड़ा

झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधि।कोडरमा स्टेशन के सामने नालियों का कचरा निकाल कर रोड पर छोड़ देने से लोग परेशान हो रहे हैं। झुमरीतिलैया शहरी क्षेत्र में सफाई का अभाव है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। एक ओर बढ़ती गर्मी ने जहां आवाम को परेशानी बढ़ा दी है। वही रोड किनारे गंदगी छोड़ देने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। शहर के लोग बताते है कि नालियों का कचरा रोड पर छोड़े जाने से वाहन चालकों के अलावा पैदल चलनेवालों को भी परेशानी होती है। साथ ही यह मच्छरों का पनाहगाह बन रहा है। इसके अलावा शहर के सभी वार्ड और मुहल्लों में नालियों का अभाव है।

शहर में सफाई के नाम पर रोजदिन दर्जनों सफाईकर्मियों की हाजरी बनती है। कई वार्ड तक तो सफाईकर्मी सप्ताह तक नही पहुंचते हैं। स्थानीय दुकानदार रीतेश कुमार का कहना है कि नाली का कचरा रोड पर निकाल कर छोड़ देने से उनकी दुकानदारी चौपट हो गई है। एक सप्ताह से यही हालत बनी है। शहर की मुख्य नाली जगह-जगह जाम रहती है। स्टेशन के सामने दुकान चलानेवाले रंजीत कुमार बताते हैं कि नाली पर अतिक्रमण की वजह से भी सफाई में खलल पड़ती है। क्या कहते हैं सफाई निरीक्षक इस संबंध में झुमरी तिलैया नगर परिषद के सफाई निरीक्षक राजू राम बताते है स्टेशन के किनारे से भी जल्द कचरे का उठाव कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बारिश के पूर्व शहर के मुख्य नालों की सफाई शुरू की गई है। इसके बाद वार्डों में नालियों की सफाई शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया कि स्टेशन पास के नालो की सफाई के दौरान अभी गीला कचरा होने के कारण उठाव नहीं किया गया है, सूख जाने पर शीघ्र हीं इसका उठाव कर लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।