Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand mausam ka haal heavy rain orange alert imd weather forcast for two days

Jharkhand Weather: झारखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, गरज के साथ वज्रपात; दो दिन कैसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather: झारखंड पर मॉनसून की मेहरबानी जारी है। राजधानी रांची और आसपास के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ कहीं-कहीं वज्रपात की घटना होने की चेतावनी जारी की गई है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, रांचीSat, 14 Sep 2024 05:30 AM
share Share

Jharkhand Weather: झारखंड में इन दिनों मॉनसून एक्टिव है। राजधानी रांची और आसपास के जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही कुछ इलाकों में अगले दो दिन के दौरान गरज के साथ कहीं-कहीं वज्रपात की घटना होने की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में शनिवार को रांची, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह समेत संताल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, रविवार को राज्य के दक्षिणी पश्चिमी जिले पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, रांची और आसपास के जिलों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार बांगलादेश के दक्षिण पूर्व स्थित निम्न दबाब क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिमी भाग पर केंद्रित है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान यह सिस्टम और व्यापक होकर उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से रांची समेत झारखंड में बारिश होने का पूर्वानुमान है। रांची में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर बारिश हुई। कांके में 24.4 मिमी, हजारीबाग में 29.0 मिमी, समेत अन्य इलाकों में बारिश हुई।

राज्य में एक जून से अब तक 764.8 मिमी बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य 906.9 मिमी बारिश से 16 फीसदी कम है। वहीं रांची में एक जून से लेकर अब तक 933.0 मिमी बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य 935.1 के मुकाबले एक फीसदी अधिक है।

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा, 'रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान यह और विस्तारित होगा। इसके कारण राज्य में अगले तीन दिन बारिश होगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें