Three Possible Measles Patients Identified in Sabnapur Narayanpur सबनपुर में मिले मीजल्स के तीन संभावित मरीज, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsThree Possible Measles Patients Identified in Sabnapur Narayanpur

सबनपुर में मिले मीजल्स के तीन संभावित मरीज

नारायणपुर। प्रतिनिधि त्व में सबनपुर गांव पहुंचकर संभावित मरीजों का मेडिकल जांच करने के बाद उसका ब्लड सैंपल लेकर उसे जांच करने हेतु धनबाद भेज दिया। मौक

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 17 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
सबनपुर में मिले मीजल्स के तीन संभावित मरीज

सबनपुर में मिले मीजल्स के तीन संभावित मरीज नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के सबनपुर गांव में 3 संभावित मिजिल्स (चिकन पॉक्स) के मरीज चिन्हित किए गए है। इसकी सूचना मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की मेडिकल टीम जिले के डब्ल्यूएचओ मुनिटर शशिभूषण के नेतृत्व में सबनपुर गांव पहुंचकर संभावित मरीजों का मेडिकल जांच करने के बाद उसका ब्लड सैंपल लेकर उसे जांच करने हेतु धनबाद भेज दिया। मौके पर डब्ल्यूएचओ मुनिटर शशिभूषण ने बताया कि सबनपुर गांव में 3 संभावित मेजिल्स के मरीज मिलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली थी। सूचना मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के मेडिकल टीम के साथ उक्त गांव पहुंचकर मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया।

जिसमें संभावित मिजिल्स के मरीज में गांव के एक 54 वर्ष के व्यक्ति के अलावे एक 18 वर्ष तथा एक 16 वर्ष का युवक है। जिसके बाद गांव में एसीएस करते हुए मरीज को नि:शुल्क विटामिन ए की खुराक दी गई। उन्होंने बताया कि संभावित मिजिल्स के मरीजों के लक्षण में बुखार के साथ शरीर में दाने नजर आ रही है। मौके पर एएनएम बसंती हेंब्रम, स्वास्थ्य साहिया सावित्री देवी, कविता दास आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।