Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTragic Incident 11th Grader Found Dead in Well in Patmada

पटमदा में कुएं के पानी में डूबा 11 वीं का छात्र, मौत

पटमदा: एक 17 वर्षीय छात्र को स्कूल के पास एक कुएं से गंभीर हालत में निकाला गया। उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र ट्यूशन जाने की बात कहकर घर से निकला...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 08:19 AM
share Share

पटमदा: एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा के 11वीं कक्षा के एक छात्र को गंभीर हालत में गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने एक कुएं से निकाला। वह गहरे पानी में डूब गया था जिसे पुलिस द्वारा कांटा के सहारे निकाला गया। उसे इलाज हेतु परिजन टीएमएच ले गए थे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।सूत्रों के मुताबिक पटमदा के बेलटांड़ निवासी करीब 17 वर्षीय छात्र सुबह करीब 7 बजे अपने घर से ट्यूशन जाने की बात कहकर निकला था। 9 बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पता चला कि वह ट्यूशन नहीं पहुंचा था। खोजबीन के क्रम में घर से करीब 2 किमी दूर उसका स्कूल बैग व चप्पल पटमदा हाई स्कूल जाने वाली सड़क के किनारे स्थित एक कुएं के पास मिला। बताते हैं कि बैग के अंदर उसका मोबाइल फोन भी था। शक होने पर पटमदा के मुखिया परमेश्वर सिंह व पटमदा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने मुखिया व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे गंभीर हालत में निकाल लिया। परिजनों ने तत्काल उसे जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। मौत का कारण हत्या या आत्महत्या है, कोई पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है और लोगों से पूछताछ जारी है।घटना के बाद परिजन सदमे में हैं। इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार से पूछने पर बताया कि वह आज स्कूल नहीं आया था और इस घटना से स्कूल परिवार में शोक का माहौल है। मृतक की पहचान बेलटांड़ निवासी सहायक अध्यापक विनोद सिंह के छोटे बेटे के रूप में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें