Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTata Steel Restructures Quality Board to Enhance Long-Term Quality Management

टाटा स्टील ने गुणवत्ता सुनिश्चित करने को हाई लेवल क्वालिटी बोर्ड बनाया

टाटा स्टील ने गुणवत्ता प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए क्वालिटी बोर्ड का पुनर्गठन किया है। 2009 में स्थापित इस बोर्ड की मदद से कस्टमर के क्लेम में 33 फीसदी की गिरावट आई और उत्पादन तीन गुना बढ़ा। नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 08:49 PM
share Share

टाटा स्टील ने कंपनी में लांग टर्म क्वालिटी प्लान को लेकर क्वालिटी बोर्ड का गठन 2009 में किया था। इस बोर्ड के अस्तित्व में आने के बाद कस्टमर के क्लेम में 33 फीसदी की गिरावट आई। इससे कंपनी के बिजनेस में महत्वपूर्ण बदलाव आया। इस दौरान टाटा स्टील का उत्पादन तीन गुना बढ़ गया। कंपनी के मल्टी लोकेशंस ऑपरेशंस होने के कारण क्वालिटी इंश्योरेंस का प्रबंधन चुनौतीपूर्ण होते जा रहा है। ऐसे में कंपनी ने क्वालिटी बोर्ड का नए सिरे से पुनर्गठन किया है, ताकि गुणवत्ता प्रबंधन को सुनिश्चित किया जा सके। कंपनी के एमडी टीवी नरेन्द्रन की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, कंपनी ने इन लक्ष्य को पाने के लिए क्वालिटी बोर्ड का गठन किया है, जिसमें लांग टर्म क्वालिटी ऑब्जेक्टिव के लिए यूनियन कस्टमर एक्सपीरिएंस प्रदान करना, क्वालिटी एश्योरेंस प्रोसेस को एक करना, ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिसेस को लागू करना और क्वालिटी कल्चर को प्रोत्साहित करना शामिल है।

क्वालिटी बोर्ड में ये हैं शामिल

बोर्ड में कंपनी के एमडी टीवी नरेन्द्रन, क्वालिटी बोर्ड के एडवाइजर प्रोफेसर यूकिहिरो, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी, वीपी लांग प्रोडक्ट्स आशीष अनुपम, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर अतानु रंजन पॉल, वीपी एचआरएम अत्रेयी सान्याल, वीपी ऑपरेशन्स चैतन्य भानु, वीपी रॉ मेटेरियल्स डीबी सुंदर रामन, प्रिंसिपल एक्जिक्टिव ऑफिसर देवाशीष चौधरी, चीफ कारपोरेट स्ट्रेटजी देवोज्योति राय, चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर जयंत बनर्जी, वीपी टीक्यूएम पीयुष गुप्ता, वीपी मार्केटिंग प्रभात कुमार, वीपी ऑपरेशन्स राजीव कुमार, वीपी टेक्नोलॉजी सुबोध पांडेय, वीपी ऑपरेशन्स उत्तम सिंह, चीफ आरएंडडी एंड प्रोडक्शन विनय महाशब्दे और चीफ टीक्यूएम तृप्ति श्रीवास्तव को शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें