Tata Motors Honors Retired Employees with Recognition and Increased Mediclaim Benefits टाटा मोटर्स के सेवानिवृत्तकर्मियों की मेडिक्लेम राशि दोगुनी हुई, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Motors Honors Retired Employees with Recognition and Increased Mediclaim Benefits

टाटा मोटर्स के सेवानिवृत्तकर्मियों की मेडिक्लेम राशि दोगुनी हुई

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने अप्रैल में सेवानिवृत्त 8 कर्मचारियों को सम्मानित किया। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने उन्हें स्मृति चिह्न और शॉल भेंट किए। यूनियन ने सेवानिवृत्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 8 May 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
टाटा मोटर्स के सेवानिवृत्तकर्मियों की मेडिक्लेम राशि दोगुनी हुई

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभागार में अप्रैल में सेवानिवृत्त 8 कर्मचारियों को अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह के हाथों स्मृति चिह्न एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह तथा सलाहकार प्रवीण सिंह सेवानिवृत्त कर्मियों को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि जब किसी काम के लिए यूनियन के मदद की आवश्यकता महसूस हो तो यूनियन से संपर्क करें। महामंत्री आरके सिंह ने सेवानिवृत्तकर्मियों से कहा कि उनका कोई सुझाव हो तो यूनियन कार्यालय में आकर दें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मेडिक्लेम पॉलिसी के तहत मिलने वाली 75 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर कर अब डेढ़ लाख कर दिया गया है।

अब कोई भी सेवानिवृत्त कर्मचारी बीमार पड़ने पर इलाज में डेढ़ लाख रुपये तक का लाभ ले सकता है। विदाई सह सम्मान समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मी पत्नियों के साथ उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।