पटमदा में 4.79 एकड़ जमीन अतिक्रमण मुक्त
पटमदा के अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने सरकारी जमीन के अतिक्रमण को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए हैं। राखडीह गांव में 4.79 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अंचलाधिकारी ने चेतावनी दी...

पटमदा के अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने सरकारी जमीन का अतिक्रमण रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की है। गुरुवार को राखडीह गांव स्थित अनाबाद बिहार/झारखंड सरकार की कुल 4.79 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और वहां साइन बोर्ड लगवाया गया। अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वाले लोग सावधान रहें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में कहीं भी सरकारी जमीन के अतिक्रमण की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह जमीन कमलपुर थाना क्षेत्र के राखडीह गांव की खाता संख्या 139 के अंतर्गत है, जिसमें प्लॉट नंबर 1177 में 2 एकड़ 55 डिसमिल और प्लॉट नंबर 1175 में 2 एकड़ 24 डिसमिल शामिल हैं।
अतिक्रमण मुक्त कराने में अंचल निरीक्षक सुशांत कुमार जाना, राजस्व कर्मचारी शंकर राम, अमीन नंदलाल महतो, भीम महतो, चौकीदार सनातन सिंह एवं सुरेश हांसदा ने सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।