कमलपुर व पटमदा थानों में भूमि विवाद के तीन मामलों का निपटारा, एक लंबित
गुरुवार को पटमदा और कमलपुर थाना परिसर में भूमि विवाद समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान तीन मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि एक मामला लंबित रह गया। सुधाकर मोदक ने आरती मोदक पर अपनी जमीन पर जबरन...

गुरुवार को पटमदा और कमलपुर थाना परिसर में भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तीन मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि एक मामला लंबित रह गया। पटमदा थाना क्षेत्र के बिड़रा गांव निवासी सुधाकर मोदक की जमीन विवाद से जुड़ी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी (सीओ) ने स्थल निरीक्षण किया। सुधाकर मोदक का आरोप है कि आरती मोदक द्वारा उनकी जमीन पर जबरन अबुआ आवास का निर्माण किया जा रहा है, जबकि आरती के पास जमीन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं। इस मामले में न्यायालय में वाद भी विचाराधीन है। शिकायत के आधार पर सीओ ने आरती मोदक को नोटिस भेजा था, लेकिन वे थाना में उपस्थित नहीं हुईं।
इसके बाद सीओ स्वयं बिड़रा गांव जाकर विवादित भूमि का निरीक्षण किया और कागजातों की जांच की। सीओ ने बताया कि खतियानधारी सभी हिस्सेदारों को नोटिस जारी कर अंचल कार्यालय में बुलाया जाएगा और सभी से चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। मौके पर पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, कमलपुर थाना के अवर निरीक्षक पुरुषोत्तम कुमार राय, सीआई सुशांत कुमार जाना, हल्का कर्मचारी और अमीन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।