Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरLabor Inspector Issues Notice to Tata Motors Over Bonus Demand from Telco Workers Union

टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को श्रम अधीक्षक का नोटिस

श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने टेल्को वर्कर्स यूनियन के महासचिव प्रकाश कुमार के पत्र के आधार पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को बोनस मुद्दे पर नोटिस जारी किया। यूनियन ने 20 प्रतिशत बोनस की मांग की है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 7 Sep 2024 11:48 AM
share Share

श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने शुक्रवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के महासचिव प्रकाश कुमार के पत्र के आलोक में बोनस मुद्दे पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को नोटिस जारी किया। श्रम अधीक्षक ने प्लांट हेड को पत्र जारी करते हुए कहा कि टेल्को यूनियन ने बोनस भुगतान पर उन्हें पत्र लिखा है। यूनियन के मांग पत्र पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवगत कराएं। यूनियन महासचिव प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष आकाश दुबे तथा हर्षबर्धन ने 29 जुलाई को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को एक पत्र लिखा था, जिसमें कंपनी की वित्तीय स्थिति समेत अन्य प्रदर्शनों का हवाला देते हुए 20 प्रतिशत बोनस की मांग की थी। यथाशीघ्र बोनस भुगतान के लिए वार्ता करने का आग्रह किया था। यूनियन ने इसकी प्रति श्रम विभाग को भी दी थी। इसमें वार्ता के लिए प्रबंधन से पहल कराने का आग्रह किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें