Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJharkhand Weather Alert Moderate Rain Expected with Thunderstorms Until September 23

फिर होगी बारिश, 22 तक येलो अलर्ट जारी

झारखंड में बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 23 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान तेज हवा और वज्रपात की संभावना है। 20 से 22 सितंबर के बीच येलो अलर्ट जारी किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 08:39 PM
share Share

कोल्हान समेत पूरे झारखंड में अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग रांची केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अभी झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इस दौरान वज्रपात के साथ तेज हवा भी चलेगी। मौसम विभाग ने पांच दिन का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि राज्य में 23 सितंबर तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, 23 सितंबर तक रुक-रुक कर कई जिलों में बारिश होगी। इसको लेकर 20, 21 और 22 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कोल्हान के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।

944.5 मिमी के बजाय 936.9 मिमी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से 17 सितंबर के बीच झारखंड में आमतौर पर 944.5 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इस अवधि में 936.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह सामान्य बारिश से एक फीसदी कम है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश पाकुड़ में 57.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। वहीं, रांची में 31.4 मिलीमीटर बारिश हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें