Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरElderly Face Struggles to Withdraw Pension Amidst Bank Crowds

बोड़ाम : पेंशन राशि निकालने को बैंक में घंटों इंतजार कर रहे बुजुर्ग

बुजुर्गों को पेंशन राशि निकालने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 75 वर्षीय ताराबती मुदी ने 5 किमी चलकर बैंक ऑफ इंडिया पहुंची, लेकिन भीड़ के कारण उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। अंततः उन्हें 5...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 14 Sep 2024 12:25 PM
share Share

पेंशन राशि निकालने के लिए बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को 75 वर्षीय ताराबती मुदी 5 किमी की दूरी तय कर पेंशन राशि निकालने बैंक ऑफ इंडिया बोड़ाम शाखा पहुंची। भीड़ होने के कारण बैंक के फर्श पर पैर पसार कर बैठ गई और इधर-उधर देखने लगी। बैंक के कर्मचारी अपने कामों में व्यस्त थे। शुक्रवार दोपहर को बैंक शाखा, बोड़ाम पहुंचे पारा लीगल वालंटियर निताई चंद्र गोराई ने उनसे पूछताछ की। जब मामला पेंशन का बताया गया तो उनसे पासबुक लेकर कैशियर से जांच करवाई गई। कैशियर ने बताया कि खाते में 7 हजार रुपय हैं। इसके बाद 5 हजार रुपये निकालकर बैंक कर्मचारी के हाथों से बुजुर्ग महिला को दिलाई गई। निताई चंद्र गोराई ने बताया कि बैंक में इतनी अधिक भीड़ थी कि ग्राहकों को पैर रखने तक की जगह नहीं थी। कम पढ़े-लिखे और कमजोर लोग दिनभर इंतजार करने के बाद बैरंग घर लौट जाते हैं। तारावती पिछले कई दिनों से इंतजार के बाद घर लौट जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें