Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरConvoy Drivers Demand Skilled Labor Recognition Labor Superintendent Issues Notice to Tata Motors

टाटा मोटर्स और टीटीसीए प्रबंधन को श्रम विभाग का नोटिस

कान्वाई चालकों को अति कुशल श्रेणी का मजदूर मान्यता मिलने की मांग में मंगलवार को सफलता मिली। श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने टाटा मोटर्स और टीटीसीए को नोटिस जारी किया, जिसमें उचित कार्रवाई करने का निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 11 Sep 2024 12:31 PM
share Share

कान्वाई चालकों को अति कुशल श्रेणी के मजदूर की मान्यता की मांग पर मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने टाटा मोटर्स प्रबंधन तथा टीटीसीए के कार्यपालक पदाधिकारी को नोटिस जारी किया है। इसमें ज्ञानसागर प्रसाद द्वारा दिए गए आवेदन एवं मोटरयान निरीक्षक द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आलोक में समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, कार्रवाई के बारे में उन्हें सूचित करने को भी कहा गया है। यह है मोटरयान निरीक्षक का प्रतिवेदन

ज्ञानसागर प्रसाद की शिकायत पर तत्कालीन श्रम अधीक्षक ने 31 मार्च 2022 को मोटरयान निरीक्षक को पत्र लिखा था। इसमें उनसे कान्वाई चालकों की श्रेणी बताने को कहा गया था। मोटरयान निरीक्षक ने 1 जून 2022 को प्रतिवेदन दिया। इसमें कहा गया कि टाटा मोटर्स के कान्वाई चालक सरकार के अधिसूचना संख्या 2/एमडब्ल्यू-2002/2015 श्रनि 1468 दिनांक 14 अगस्त 2015 के अनुसार, लॉरी ग्रेड-1, मोटर लॉरी ग्रेड-1, मोटर वाहन वर्ग-1, डीजल इंजन श्रेणी व अन्य चालक अति कुशल श्रेणी में आते हैं। आदेश के बाद भी अबतक कान्वाई चालकों को अति कुशल श्रेणी की मजदूरी नहीं मिलती है। श्रम अधीक्षक ने इस प्रतिवेदन का हवाला देते हुए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश टाटा मोटर्स प्रबंधन तथा टीटीसीए को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें