Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागFootball Tournament Concludes on Teacher s Day in Bedokla KFC Club Emerges Victorious

खेल प्रतियोगिता खिलाड़ी को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है: शंभूलाल

ग्राम बेड़ोकला में शिक्षक दिवस के अवसर पर आदर्श नवयुवक क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल में केएफसी क्लब ने सीआरपीएफ क्लब को पेनाल्टी शूटआउट में हराया। विजेता और उपविजेता टीमों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 19 Sep 2024 06:52 PM
share Share

बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेड़ोकला में शिक्षक दिवस के अवसर पर आदर्श नवयुवक क्लब बेड़ोकला के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हुआ। फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व जेएमएम जिला अध्यक्ष शंभूलाल यादव ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट में कुल 32 टीम भाग लिया। फाइनल मैच केएफसी क्लब बरही और सीआरपीएफ क्लब कोनहारा कला के बीच खेला गया। इसमें पेनाल्टी शूटआउट में केएफसी क्लब ने सीआरपीएफ क्लब को पराजित किया। विजेता टीम को अतिथियों ने 31 हजार पांच सौ और उपविजेता टीम को 21 हजार पांच सौ रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए शंभूलाल यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेल प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। खेल प्रतियोगिता के माध्यम से भी युवा अपनी करियर बना सकते हैं। इस मौके पर बेड़ोकला पंचायत के पूर्व मुखिया तुलसी पाण्डेय, देवीलाल साव, जेबीकेएसएस नेता चंदन यादव, प्रभु यादव, सरयू यादव, पंसस यूसुफ अंसारी, रोहित कुमार साव, भीम साव, छोटीलाल यादव, शंकर चौधरी, सुदामा यादव, दिनेश चौधरी, अनील यादव, धीरेन्द्र बैठा, दशरथ यादव, श्यामसुंदर गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता, महावीर साव, बंशी साव, उमेश राणा, शिवकुमार यादव समेत आदि खेलप्रेमी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें