Damaged Road in Barkagaon Causes Frequent Accidents Villagers Demand Repairs हजारीबाग-मोतरा सड़क पूरी तरह जर्जर, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsDamaged Road in Barkagaon Causes Frequent Accidents Villagers Demand Repairs

हजारीबाग-मोतरा सड़क पूरी तरह जर्जर

बड़कागांव के बादम भाया मोतरा में सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है, जिससे कई गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। पीपरापानी के पास यह सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। महुगाई कला पंचायत की मुखिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 16 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
हजारीबाग-मोतरा सड़क पूरी तरह जर्जर

बड़कागांव, प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बादम भाया मोतरा हजारीबाग शहर से जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। इस सड़क से रोजाना कई गांव के लोगो का आना-जाना लगा रहता है। वहीं पीपरापानी के पास सड़क पुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिस कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है। ग्रामीणों के लिए यह सड़क बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि दर्जनों गांव के लोग इस रोड से जिला मुख्यालय आवागमन करते हैं। यह रास्ता जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 18 किलोमीटर की दूरी को कम करती है । फिर भी अभी तक यह सड़क का पूर्ण निर्माण नहीं हो सका है।महुगाई

कला पंचायत के मुखिया बेबी देवी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण कुछ वर्ष पहले कराया गया था। लेकिन वह अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। स्थानीय विधायक, सांसद से मुलाकात कर उक्त मार्ग की मरम्मत करने की मांग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।