Madhuban PACS Hosts Membership Drive and Farmers Meeting with Cricket Competition पैक्स की सदस्यता बढ़ाने को लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMadhuban PACS Hosts Membership Drive and Farmers Meeting with Cricket Competition

पैक्स की सदस्यता बढ़ाने को लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

पीरटांड़ में मधुबन बहुउद्देशीय सहकारी समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर सदस्यता वृद्धि अभियान और किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 25 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
पैक्स की सदस्यता बढ़ाने को लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

पीरटांड़। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर मधुबन बहुउद्देशीय सहकारी समिति (राजो पैक्स) के द्वारा शनिवार को मधुबन में सदस्यता वृद्धि अभियान तथा किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पैक्स को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरुकता बढ़ाने व सदस्य जोड़ने के उद्देश्य से क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरीडीह विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार ने पैक्स के कार्यक्रमों को सराहा व भरपूर सहयोग का भरोसा दिया। इस निमित मधुबन स्थित सिंहपुर मैदान में शनिवार को पैक्स के प्रति जागरूकता व सदस्यता वृद्धि अभियान के तहत दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से पैक्स की उपयोगिता से लेकर सुविधा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

पैक्स के अधिकारियों ने बताया कि पैक्स एक सामूहिक संगठन है। कहा कि मधुबन पैक्स में बैंकिंग के अलावा किसानों के हित के लिए सस्ती दर पर खाद बीज की बिक्री के अलावा घरेलू उपयोग के लिए कम दर पर आटा भी मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही उचित मूल्य पर धान खरीद भी की जाती है। मधुबन पैक्स का कारोबार पीरटांड़ प्रखण्ड में एक नवंबर पर है। बताया कि सभी सदस्यों के सहयोग से मधुबन पैक्स पांच करोड़ का कारोबार कर रहा है। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन गिरीडीह विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा मंत्री सुदिव्य कुमार को अंगवस्त्र व बुके भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि मधुबन पैक्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम सराहनीय है। मधुबन पैक्स का कारोबार पीरटांड़ में एक नंबर पर है तो गिरिडीह में एक नम्बर बनाने का प्रयास किया जायेगा। जिला में पहला कार्यक्रम मधुबन में है। पैक्स से गांव तक जोड़ने के लिए अथवा अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए जागरूकता की जरूरत है। गांव गांव में भी कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को जोड़ने का प्रयास होना चाहिए। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता में बैटिंग कर विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।