Youth Arrested with Smuggled Liquor at Hazaribagh Road Railway Station हज़ारीबाग रोड स्टेशन से शराब के साथ एक गिरफ़्तार, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsYouth Arrested with Smuggled Liquor at Hazaribagh Road Railway Station

हज़ारीबाग रोड स्टेशन से शराब के साथ एक गिरफ़्तार

गुरुवार को हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान, एक 19 वर्षीय युवक राजीव कुमार को पीले बोरे में शराब के साथ पकड़ा गया। उसने बताया कि वह बेरोजगार है और शराब को बिहार में बेचने का प्रयास कर रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 16 May 2025 04:48 AM
share Share
Follow Us on
हज़ारीबाग रोड स्टेशन से शराब के साथ एक गिरफ़्तार

सरिया, प्रतिनिधि। गुरुवार को निरीक्षक प्रभारी हजारीबाग रोड के नेतृत्व में उप निरीक्षक लखनदेव सिंह के द्वारा हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं 01/02 पर गश्त कर रहे थे। इस क्रम में एक व्यक्ति पीला रंग का वजनी बोरा लेकर प्लेटफार्म पर आया और आरपीएफ को देखकर घबराने लगा। शक के आधार पर उसके पास जाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राजीव कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता संजय बिंद, पता रामपुर, थाना-अलीपुर, जिला -गया (बिहार) बताया। जब उसके कब्जे वाले पीला रंग के बोरा को चेक किया गया तो उसमें रखे हुए कार्टून में शराब पाई गई। उक्त व्यक्ति से शराब की बोतलों के बाबत पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं बेरोजगार हूं इसलिए इसे बिहार ले जाकर अधिक दामों में बेच कर इससे लाभ कमाता हूं।

शराब की बोतलों के बाबत न तो कोई कागजात दिखाया और ना ही संतोषप्रद जवाब दिया जिस कारण मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने शराब की बोतलों को जब्ती सूची बनाते हुए शराब जब्त की गई। जब्त अंग्रेजी शराब तथा गिरफ़्तार व्यक्ति को उत्पाद विभाग गिरिडीह को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।