सरिया उर्दू मध्य विद्यालय में छात्रों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं
सरिया के बलीडीह गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू में छात्रों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। बोरिंग धंस चुकी है और नगर पंचायत के अधिकारियों को इसकी चिंता नहीं है। छात्राओं को पानी के लिए दूर...

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के बलीडीह गांव में चल रहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू में पढ़नेवाले छात्रों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है जबकि वह बलीडीह का एक मात्र मध्य विद्यालय है। स्कूल के शिक्षक से लेकर छात्रों ने इस समस्या पर अपनी व्यथा सुनाई। स्कूल के शिक्षक ताज उदीन ने बताया कि स्कूल में लगाई गई बोरिंग धंस चुकी है। जिससे पानी नहीं मिल पा रहा है। कई बार इसकी जानकारी विभाग को दी गई है। चूंकि यह नगर पंचायत के अंदर आता है तो नगर पंचायत के अधिकारी को इसकी कोई चिंता नहीं है। छात्राओं ने बताया कि पानी के लिए मुख्य मार्ग के चापाकल तक जाना पड़ता है लेकिन वो चापाकल भी कभी कभी खराब हो जाता है तो भारी समस्या हो जाती है।
स्कूल की प्राचार्या ने कहा कि स्कूल परिसर में चहारदीवारी नहीं होने की वजह से बच्चों की जान खतरे में रहती है क्योंकि स्कूल से चंद कदम की दूरी पर बड़ा सा तालाब है जिसकी ओर बच्चे गलती से भी चल जाए तो बड़ी घटना हो सकती है। स्कूल के सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने विभाग से इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।